‘हम अलग-अलग समुदाय से, तुम्हारे साथ नहीं बना सकती संबंध’: कॉन्ग्रेस नेता ने बताया फयाज ने उनकी बेटी को क्यों मारा, कर्नाटक में हिन्दू संगठनों का प्रदर्शन

कर्नाटक के हुबली में कांग्रेस के पार्षद निरंजन हिरेमठ की 23 वर्षीय बेटी नेहा की फयाज नाम के युवक ने हत्या कर दी।

4/19/20241 min read

md.fayyaz-stabs-neha-7times
md.fayyaz-stabs-neha-7times

जय भीम, जय जोगेन्द्र: कर्नाटक के हुबली में कांग्रेस के पार्षद निरंजन हिरेमठ की 23 वर्षीय बेटी नेहा की फयाज नाम के युवक ने हत्या कर दी। CCTV फुटेज में देखा गया कि फयाज ने नेहा पर कई बार चाकू से वार किए। वो कॉलेज में उसके साथ ही पढ़ता था। फयाज को गिरफ्तार कर लिया गया है। नेहा ‘मास्टर्स इन कम्प्यूटर एप्लीकेशंस (MCA)’ की फर्स्ट ईयर की छात्रा थी। मृतका और आरोपित, दोनों ही स्थानीय BVB कॉलेज में पढ़ते थे। हत्या से 5 मिनट पहले ही नेहा की माँ गीता ने उससे बात की थी, वो उसे लेने कॉलेज भी आई थी।

मृतका के पिता निरंजन हिरेमठ ने बताया कि उनकी बेटी ने फ़याज़ को स्पष्ट कह दिया था कि हम अलग-अलग समुदाय के हैं, तुम्हारे साथ संबंध नहीं बढ़ा सकते। लेकिन कांग्रेस द्वारा अपनाई जा रही मुस्लिम तुष्टिकरण की नीति के चलते निरंजन हिरेमठ, फयाज पर ऐसा कोई दवाब नहीं बना पाए जिससे वह अपना विचार बदल देता l वैसे तो ऐसे मामलों में और ऊपर से जब बात घर परिवार कि हो तो भारत के लोगों की मानसिकता समझाने की नहीं बल्कि कुछ जबरदस्त कारावाही करने की होती है l आप लोग समझ सकते हैं कि राजनैतिक मजबूरियां और वोटों के टूटने का डर किसी अच्छी स्थिति में खड़े व्यक्ति को भी कितना लाचार बना देता है l

आप लोग हत्या के बाद का निरंजन हिरेमठ का विडियो देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि राजनैतिक परिप्रेक्ष्य में कोई व्यक्ति अपनी बेटी की हत्या पर हत्यारेके बारे में बोलने में हिचक रहा है l ऐसा इसलिए है क्योंकि अभी वोटिंग हो रही है और चुनावी रण में कांग्रेस को मुस्लिम वोटों से बहुत अपेक्षा हैं l

ऐसी घटनाएँ देखकर लगता है कि राजनैतिक स्वार्थ के चक्कर में यदि कर्नाटक की कांग्रेस की सरकार सत्ता में होने बाद भी कांग्रेस के नेता की बहन बेटियां ही सुरक्षित नहीं हैं तो फिर आम नागरिक की कैसी स्थिति होगी ?
इसीलिए समाज को अपना राजनैतिक दायित्व

निभाते हुए ऐसी सरकार को चुनना चाहिए जो अपने व्यक्तिगत स्वार्थ को छोड़ देश, समाज और नारी सम्मान को प्राथमिकता दे l
क्योंकि वह भूमिही जहाँ नारी के सम्मान हेतु रावण के कुल का नाशकर दिया गया, बाली को सुग्रीव कि पत्नी रखने के कारण मृत्युदंड मिला और द्रौपदी के चीरहरण और अपमान करने के कारण महाभारत जैसे विराट युद्ध हुए l